बेगूसराय। रविवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खहार गांव निवासी परमानंद सिंह के 42 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। खेतों में पटवन के लिए लगे सरकारी मोटर का स्वीच आन करने के दौरान हुए हादसे के बाद स्वजनों समेत गांव में शोक की लहर है। करंट से किसान की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिदु प्रसाद ने मामले की जांच की व शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खेतों में पटवन के लिए सरकारी योजना से मोटर लगा कर विद्युत कनेक्शन दिया गया था। रविवार की दोपहर खेतों में पटवन करने के लिए मोटर का स्वीच आन करते ही करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत होने के बाद स्वजनों ने पुलिस को जानकारी दी। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में घर में ही नंगे तार की चपेट में आने से मौत की आशंका है। शव को अन्त्यपरीक्षण कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज कर मौत के कारणों के संबंध में अनुसंधान शुरू किया गया है।
शहीद पखवाड़ा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे सीताराम येचुरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस