सहरसा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन आरएमएम लॉ कॉलेज मैदान में रविवार को नवनिर्माण मंच के तत्वावधान में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने की। संचालन कार्यक्रम संयोजक त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर अपने संबोधन पूर्व विधायक ने कहा कि महाराणा प्रताप ना केवल हमारे स्वाभिमान के प्रतीक हैं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हर उन महापुरुषों के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे जो किसी भी कीमत पर भारत माता को पराधीनता के जंजीरों से मुक्त कराना चाहते थे। कहा कि राष्ट्रहित में उनके आदर्शों पर चलना समय की मांग है। उनके आदर्शों को देश के युवाओं को आत्मसात करना चाहिए।
एटीएम कार्ड बदलकर लगाया 75 हजार का चूना यह भी पढ़ें
महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, गुरु गोविद सिंह जी ने उस कालखंड में जिस सोच के साथ देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर प्रताप फाउंडेशन की ओर से पूर्व मुखिया महादेव सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम साह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विक्रमादित्य खां, डॉ. रुद्र प्रताप सिंह, प्रो. अनवार आलम, डॉ एसपी सिंह, हरिप्रसाद सिंह, मदन झा, विष्णुदेव बाल्मिकी, विशेश्वर सिंह, रमेश चंद्र यादव, गोपाल प्रसाद सिंह, दयाकांत तांती, ब्रह्मदेव सिंह और डा. रेणु सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, प्रो. रामनरेश सिंह, कार्तिक सिंह, राजद नेता अजय कुमार सिंह, अरविद सिंह, अर्जुन चौधरी, सुदेश कुमार सिंह, प्रमोद नारायण सिंह, ईस्ट एन वेस्ट चेयरमैन डा. रजनीश रंजन, विजय वसंत, एमएलटी कालेज प्राचार्य प्रो. डीएन साह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. गोपाल शरण सिंह, डॉ. आईडी सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, डॉ. ब्रजेश, डॉ. राजीव प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, प्रो. केएस ओझा, राजा दिनेश सिंह, अजय सिंह, पंचम सिंह, ठाकुर पंकज सिंह आदि मौजूद थे। नवनिर्माण मंच के युवा अध्यक्ष लु़कमान अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
दूसरी ओर नया बाजार में छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के आवास पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां महाराणा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर लोगों ने महाराणा के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस