सहरसा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा की ओर से आयोजित दो दिवसीय नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेला स्थानीय स्टेडियम में दूसरे दिन शनिवार को संपन्न हुआ। मेला में काफी संख्या में बेरोजगार युवकों की भीड़ देखने को मिली। मुख्य रूप से स्थानीय नियोजक श्री राम लाइफ इन्सयोरेंस, भी-2, टाटा मोटर्स के अलावा सरकारी विभागों के द्वारा विशेष रूप स्टॉल के सम्मुख मेला में आने वाले लोगों को अपनी योजनाओं से एवं उससे होने वाले फायदों से अवगत कराया गया। इस मेला में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, सहरसा के द्वारा सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल की तीनों स्कीमों की जानकारी दी गई। जिला कौशल प्रबंधक नित्यानंद गर्ग ने कुशल युवा के लिए चलाए जा रहे सेंटरों एवं उससे होने वाले लाभ के संबंध में युवाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुशल होकर रोजगार पाने की दिशा में वे एक कदम आगे बढ़ सकते हैं। मेला के समापन के मौके पर सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने नियोजन मेला में आए हुए सभी नियोजकों का एवं सभी विभागों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने मेला में आए हुए लोगों को यह आश्वासन दिया कि यह नियोजन मेला हर वर्ष इस प्रकार से ही लगता रहेगा और अपने उद्देश्य को प्राप्त करता रहेगा। दूसरे दिन मेला के समापन के पश्चात कुल-22 नियोजकों के द्वारा 1831 आवेदन स्वीकार किए गए उनमें से 601 आवेदकों को ऑन स्पॉट चयन किया गया और 1230 आवेदकों को साक्षात्कार के उपरांत चयन किया जाएगा। मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन, कनीय सांख्यिकी सहायक अभिजीत चंद्र देव, कौशल प्रबंधक नित्यानंद गर्ग आदि मौजूद रहे।
शांत मन ही कर सकता है रचनात्मक कार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस