मानव श्रृंखला की पूर्व संध्या पर स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य रामएकबाल तिवारी के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया। प्राचार्य ने बताया कि जल जीवन और हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा व नशामुक्ति जैसी कुरीतियों के विरुद्ध बिहार सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण कर अन्य लोगों को भी श्रृंखला में भाग लेने के लिए संदेश दिया गया। कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए छात्रों सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। मौके पर मदनमोहन त्रिवेदी, सच्चिदानंद दूबे, रोहन गुप्ता, धीरज मिश्र, नरेन्द्र तिवारी, जगदीश सिंह, लालजी सिंह, आरती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
खेल से होता है मानसिक विकास: अशोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस