मधुबनी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में विगत सात जनवरी से धरना दे रहे आंदोलनकारियों को शनिवार को विपक्षी दल के नेताओं का समर्थन मिला। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बैठे आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। मगर, प्रदर्शनकारियों ने धरना जारी रखा।
धरनार्थियों के समर्थन में आए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देशभर में सीएए का विरोध हो रहा है। इसी तरह मधुबनी के क्रांतिकारी नौजवान अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं। इन आंदोलनकारियों के समर्थन में वे खड़े हैं। इनके संघर्ष को सलाम करता हूं। साथ ही आम जनमानस को संविधान बचाने की इस लड़ाई को जारी रखने की अपील भी करता हूं। धरना के समर्थन में बेनीपट्टी विधायक भावना झा भी पहुंचीं। धरना पर बैठे लोगों के साथ हर विपदा में खड़े रहने का आश्वासन दिया। नगर विधायक समीर महासेठ ने भी इनके समर्थन में पहुंचकर कहा कि सीएए देश को बांटने का कानून है। इसलिए इस कानून का विरोध करता हूं। धरना में संयोजक तुल्लाह खान, परवेज हसन दानिश, समाजसेवी फहीम बकर मुसा, शहीदा बानो, राशिद कमाल, तौसीफ, आरजू फैद, मजहर कमाल, असलम अंसारी, मोनसी समीउर रहमान, राशिद, असद आदि बैठे हैं।
मोदी व शाह के एजेंडे को लागू नहीं होने देंग : दीपांकर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस