सहरसा। जीविका कैडर संघ की बैठक शनिवार को कोशी सेवा सदन प्रांगण में हुई। बैठक के दौरान जीविका कैडर के दस सूत्री मांग नहीं माने जाने के विरोध में बिहार सरकार द्वारा आहूत 19 जनवरी के मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष पिन्टु कुमार ने प्रदेश के नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में जीविका मद की राशि खर्च की जा रही है। संघ के महासचिव सीपी हाजरा ने बिहार के वर्तमान सरकार को अवसरवादी कहते हुए सरकारी कार्यक्रम मानव श्रृंखला के बहिष्कार की बात कही। इस दौरान अरविंद , सुधा, अनिता, अर्चना, राकेश, सत्यनारायण, सीता, कविता सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी।
मानव श्रृंखला आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस