बिहारशरीफ। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति का लाभ लेने का प्रयास करने वाले अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक नागेन्द्र जमादार के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बिहार थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। डीईओ ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि हरनौत के महेशपुर गांव निवासी नागेश्वर जमादार अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के समायोजन के लिए दिए गए आवेदन पत्र में अनुभव प्रमाण पत्र 26 मार्च 94 से 25 अक्टूबर 97 दर्शाया गया है, जो जांचोपरांत फर्जी पाया गया। डीईओ ने बताया कि नागेश्वर जमादार द्वारा जमा अनुभव प्रमाण पत्र वस्तुत: हरनौत की ही एक महिला का है। जांच में फर्जी पाए जाने पर विभागीय दिशा निर्देश पर बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस