प्रखंड के कजरा गांव में शनिवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित बिहार प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की युवा अध्यक्ष दीपक निषाद ने बैठक में उपस्थित लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाए जाने वाले कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जयंती समारोह में भाग लेने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी की प्रतिमूर्ति और बिहार में समता मूलक समाज निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई थी। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से जयंती समारोह में भाग लेने का निर्णय लिया। बैठक में बिहार महिला आयोग की सदस्य रजिया कामिल अंसारी, जदयू नेत्री बद्री कामिल अंसारी, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शोभा चंद्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बेचन चौहान, चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद सिंह चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी राकेश चंद्रवंशी, प्रमोद चौधरी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रामचंद्र चौधरी, बिहारी चौधरी, राम जी चौधरी, नागेंद्र पांडेय, अनुज चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में जदयू अति पिछड़ा समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महेश चौधरी एवं संचालन जगनारायण चौधरी ने किया।
मदनपुर पीएचसी में 51 महिलाओं का बंध्याकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस