फिट इंडिया के तहत नेहरू युवा केंद्र ने निकाली साइकिल रैली

जेएनएन., लखीसराय : फिट इंडिया के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। साइकिल रैली प्रज्ञालयम से निकल कर चितरंजन मार्ग से थाना चौक और प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के पुरानी भवन होते हुए बिजली ऑफिस के रास्ते पुन: प्रज्ञालयम पहुंचा। इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शंकर चौधरी, प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्षा शर्मिला देवी व शिक्षक रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार ने कहा कि साइकिल की सवारी लोगों को स्वस्थ रखने में सहायक साबित होती है। बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार : नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के तत्वावधान में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के डुमरी मोड़ से साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को डुमरी पंचायत के सरपंच विकास कुमार उर्फ लड्डू एवं पंसस प्रतिनिधि विकाश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डुमरी गांव का भ्रमण करते हुए डुमरी मोड़ होते हुए तहदिया, गंगासराय पहुंचकर वापस डुमरी श्रीकृष्ण पुस्तकालय प्रतापपुर पहुंचकर समाप्त हो गई। इस मौके पर अभिषेक कुमार एवं प्रीति कुमारी ने युवाओं को प्रत्येक दिन दो किलोमीटर साइकिल चलाकर फिट रहने की सलाह दी। इसके अलावा जल-जीवन-हरियाली को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की। रैली बादल कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, मोहित कुमार, बबलू कुमार आदि शामिल थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार