सहरसा। जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति और बालविवाह मिटाने के लिए रविवार को आयोजित राज्यस्तरीय मानवश्रृंखला में जिले के लगभग चार लाख 80 हजार लोग शिरकत करेंगे। पूर्वाह्न 11.30 से 12.30 बजे तक इस मानव श्रृंखला में छात्र- छात्रा, सरकारी अधिकारी एवं कर्मी, जनप्रतिनिधि समेत समाज के सभी वर्ग के लोग मिलकर जिले में 240 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाएंगे। इसमें 81 किलोमीटर मुख्य मार्ग और 159 किलोमीटर उपमार्ग निर्धारित है। मुख्य मार्ग में मधेपुरा की ओर से सबैला से सुपौल की ओर से परसरमा में तथा खगड़िया की ओर से माली में जिला का मानव श्रृंखला जुड़ेगा। सहरसा स्टेडियम में सांसद दिनेशचन्द्र यादव, जिले के विधायकगण, प्रभारी सचिव नर्मदेश्वर लाल, प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार,, डीआईजी सुरेश चौधरी, डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में जेपीएस पब्लिक स्कूल, बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा ह्यूमन ट्री, सहरसा जिले का नक्शा बनाया जाएगा। ड्रोन कैमरा से उक्त आकृति की वीडियोग्राफी की जाएगी। साक्षरता कला जत्था के द्वारा गीत- संगीत कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। सभी स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल दल के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था मार्ग में जगह- जगह की गई है। जगह- जगह पेयजल और अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था नियंत्रण हेतु पुलिस एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है। प्रत्येक पांच किलोमीटर पर मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए एक- एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है।
मानव श्रृंखला आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस