महादलितों का आशियाना उजाड़ कर सरकार हुई बेनकाब : गोपाल

आरा। राज्य रिक्शा ठेला टमटम चालक संघ के जिलाध्यक्ष सह माले नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल में दशकों से रहने वाले 22 महादलित परिवार के आशियाने को डोजर से उजाड़ कर सरकार बेनकाब हो गई है। वे स्थानीय समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर आयोजित सभा में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 32 लाख गरीबों परिवारों को पक्का मकान बनाकर देने की घोषणा कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल परिसर के महादलितों के आशियाने को उजाड़ कर इस भीषण ठंड में खुले आकाश के नीचे जूझने के लिए छोड़ दिया है। ये गरीब महादलित शहर में गंदगी सफाई अथवा रिक्शा चलाने का काम करते हैं। जिनके पास खाने को दो वक्त रोटी का भी संकट पैदा हो गया है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूरा बिहार मानव श्रृंखला में लगा है। करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन इन महादलित परिवारों की सुध कोई नहीं लेने वाला है। जिले में गरीबों को उजाड़ने के अभियान के खिलाफ आगामी 20 जनवरी को स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आम सभा कर विरोध तेज किया जाएगा। धरना की अध्यक्षता महादलित संघ के नेता विरेन्द्र राम तथा संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष रामनरेश राम ने किया। अन्य वक्ताओं में चंदा देवी, किरण देवी, पूनम देवी, संतन राम, बबलू राम और रंजन राम आदि थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार