मानव श्रृंखला की सफलता और एहतियात को लेकर कई प्रकार के कदम उठाए गए हैं। सदर एसडीएम अनु कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रविवार को दोपहर 11:30 से 12 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। लिहाजा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदर अनुमंडल क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मानव श्रृंखला के निर्धारित मार्गों में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नियंत्रित रहेगा। आपात सेवा के वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इधर, रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने भी अपने अनुमंडल क्षेत्र में वाहनों के परिचालन को लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि चितरकोली चेकपोस्ट एवं गोविदपुर के दर्शनिया की तरफ से आने वाली भारी वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक इस मार्ग से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं 11 से 12 बजे तक सभी निजी वाहनों का भी परिचालन निर्धारित रूट पर वर्जित रहेगा।
-------------------------
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
संस, नवादा : मानव श्रृंखला के मद्देनजर सुरक्षा ²ष्टिकोण से रविवार की सुबह 10 से दिन के 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अंबुज कुमार हिमांशु ने दी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि विद्युत कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने लोगों से पानी की समुचित व्यवस्था कर लेने और विभाग को सहयोग करने की अपील की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस