जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, नवादा के डीआरसीसी प्रेमसागर कुमार व पवन कुमार ने शनिवार को नारदीगंज स्थित विभिन्न निजी विद्यालयों व कोंचिग सेंटर में जाकर छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी। विमला कोचिग सेंटर, मॉडर्न कैरियर लाउंचर, स्टडी सेंटर आदि स्थानों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हित में योजना चला रही है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को चार लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र इंटर तक की पढ़ाई कर चुके हैं और पढ़ाई छोड़ दिए हैं, उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है। साथ ही कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को कुशल युवा की भी जानकारी दी गई। मौके पर मुकेश कुमार, नीरज कुमार, निखिल ज्योति, शैलेन्द्र कुमार, निशांत कुमार, प्रिस कुमार, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला के मार्ग में नहीं होगा वाहनों का परिचालन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस