मानव श्रृंखला मे शामिल नहीं होंगे नियोजित शिक्षक



बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को बीआरसी भवन में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने की। बैठक में 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया। इस आशय का पत्र बीडीओ को सौंपते हुए कहा कि संघ जन जीवन हरियाली योजना का विरोध नहीं करता है। जल जीवन हरियाली के संबंध में लोगो को जागरूक करने व पौधा लगाने का काम किया जाएगा। सिर्फ मानव श्रृंखला में कोई भी नियोजित शिक्षक शामिल नहीं होगा। शिक्षक वरूण कुमार ने बताया कि देश के सभी राज्यों मे नियोजित शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय दिया जा रहा है, लेकिन बिहार सरकार बात तक नही कर रही है। बैठक में प्रखंड सचिव भानू प्रताप सिंह, तेजनारायण पासवान, अमरनाथ सिंह, संतोष कुमार राय, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, शम्भू कुमार, वरूण कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार