मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ग्रामीण चिकित्सक

स्थानीय  रामाश्रय सत्संग भवन में शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के तत्वावधान में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डा. लक्ष्मण सिंह व संचालन विमल कुमार ने किया। बैठक में जल जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई। दहेज प्रथा, विवाह व  नशा को समाज के लिए नुकसानदेह बताया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि मानव श्रृंखला से आम आवाम को सामाजिक समरसता का संदेश मिलेगा। इसकी सफलता में सबकी भागीदारी अपेक्षित है। ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति गांव-गांव में जाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है। जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। बैठक में राकेश कुमार. रंजीत पांडेय, राम अवतार सिंह, उत्तम कुमार, अनिल प्रसाद, जितेंद्र पांडेय, रघुनाथ प्रसाद, अक्षय कुमार, नाजिर हुसैन, धनंजय पांडेय इत्यादि ग्रामीण चिकित्सक शामिल रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार