संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : बुधवार की देर रात रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ चौक-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर भारत गैस गोदाम के समीप बिल्लो पंचायत के कोली निवासी इंद्रदेव मिस्त्री के पुत्र कृष्ण कुमार अपनी मोटर साइकिल से लखीसराय से घर जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहां पर एक अन्य मोटरसाइकिल चालक द्वारा चकमा देने के कारण अनियंत्रित हो गया और पैदल जा रहे रामगढ़ निवासी कामो सिंह के पुत्र गौतम कुमार को ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक व राहगीर दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर रामगढ़ चौक थाना के एएसआइ बिदेश्वर पासवान ने पहुंच कर दोनों जख्मी को रामगढ़ चौक पीएचसी में भर्ती कराया। जहां पीएचसी के चिकित्सक जितेंद्र कुमार की देखरेख में दोनों जख्मी का इलाज किया गया। बाइक चालक की हालत नाजुक रहने के कारण सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया।
ट्रेन से कटकर छात्र की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस