मिशन परिवार विकास अभियान को बैठक

गोविदपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. जफर इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ कुंज बिहारी सिंह भी शामिल हुए। बैठक मिशन परिवार विकास अभियान के बारे में किया गया। डॉ. जफर इमाम ने मिशन परिवार विकास अभियान के बारे में बताया गया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक किया जाना है। इसके तहत फैमिली प्लानिग को फोकस किया जाना है। ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके। इसके लिए कॉपर-टी ,अंतरा छाया, माला डी, कंडोम इस्तेमाल करना अति आवश्यक है। इससे जनसंख्या वृद्धि काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के कार्यरत सभी विकास मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जफर इमाम प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य कई कर्मी उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार