शिवहर। जिला टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी मो. वारिस खान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से जुड़े तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभियान को संजीदगी से पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व को समझते हुए अपने बच्चों का जीवन सुरक्षित करने को टीका लगवाने की अपील की। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने चमकी बुखार (जेई) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इस बीमारी का चालीस फीसद किरण जेई वायरस का फैलना है जो क्यूलेस मच्छर के काटने से होता है। वहीं इसका प्रकोप जुलाई से सितंबर माह के बीच अधिक पाया जाता है। इसके निराकरण के लिए जेई का टीका लगाना बेहद जरूरी है। बताया कि 21 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा जिसमें 1 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे व किशोर/ किशोरियों को टीका लगाना है। शिवहर जिले में ऐसे बच्चों की संख्या करीब 2 लाख 45 हजार है।
मानव श्रृंखला निर्माण के लिए सामूहिक सहयोग अपेक्षित : डीएम यह भी पढ़ें
सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण के प्रथम दो सप्ताह विभिन्न सरकारी/ निजी विद्यालयों, मदरसा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीका लगाना है उसके बाद दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों पर। सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सीडीपीओ, धर्मगुरु, केयर इंडिया, यूनिसेफ एवं डब्ल्यू एचओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस