सहरसा। शहर के रिफ्युजी कॉलोनी बनगांव रोड में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक श्रीराम कम्युनिकेशन नामक मोबाइल पार्ट्स थोक दुकान में आग लग गई। जिसमें करीब 15 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक बनगांव थाना क्षेत्र के परड़ी गांव निवासी संतोष चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। रात में सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद यहां पहुंचे तबतक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। बाद में पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी द्वारा आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। इस घटना में दुकान का सारा सामान व कागजात जलकर राख हो गया। उन्होंने करीब 15 लाख के संपत्ति की नुकसान होने की बात कही है। पीड़ित ने इसकी सूचना सदर थाना में भी दी गई है।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण आज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस