बक्सर : सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के सारा गांव स्थित मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा भंडार गृह का ताला तोड़कर साढ़े छह क्विटल चावल चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी तब हुई, जब गुरुवार को मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद विद्यालय खुला और शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भंडार गृह का ताला टूटा पड़ा था और ड्राम में रखा चावल गायब था। विद्यालय के प्रधानाध्यपक जयप्रकाश कुमार द्वारा इसकी सूचना शिक्षा विभाग को देते हुए स्थानीय सोनवर्षा ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दी।
मानव श्रृंखला को निकाली पदयात्रा, दिया जागरूकता का संदेश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस