बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक
संसू.रानीगंज(अररिया) 19 जनवरी को जल जीवन और हरियाली को लेकर प्रखंड परिसर में बुधवार को प्रखंड संचालन समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजा राम पंडित ने किया। बैठक में 19 जनवरी को निर्माण होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया को अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को दिन के 11 बजे प्रखंड के सभी पंचायतों में पदयात्रा निकाली जायेगी। इस पदयात्रा में सभी आमलोगों को भी सम्मिलित करने पर जोर दिया जायेगा। इसके साथ ही 18 जनवरी मानव श्रृंखला की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा। इसके आलावा प्रखंड के सभी विद्यालयों में मानव श्रृंखला को लेकर चित्रकला, लेखनी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें प्रथम, द्वितीय, व तीसरे स्थान पाने वालों को जिला मुख्यालय भेजा गया। वहीं गुरुवार को मानव श्रृंखला को लेकर डीएम बैजनाथ यादव रानीगंज प्रखंड परिसर में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, सभी सरकारी कर्मियों के अलावा आमजनों को संबोधित करेंगे।
नगर थाना पुलिस ने लूट की बाइक के साथ आरोपित को दबोचा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस