कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी

एक बूढ़े बाबा बीमार हो गए खाट पकड़ ली।

अच्छी तरह आंख भी नी खुल रही थी।
. गांव की लुगाईयां देखने को आईं.
. बूढ़े बाबा की घरवाली बोली. सुनो कोन आया देखो तो पहचानो ज़रा?
. बाबा ने जैसे-तैसे आंख खोली व उन लुगाईयों को देख
फिर घरवाली की तरफ देखता हुआ मनमन में बोला.
. भरी जवानी में इनकी तरफ देखने तक नहीं दिया।
ओर अब मरने का टाइम आया तब मनहूस पूछ रही है कि पहचाना क्या.?
=============================
पत्नी बच्चे की potty टेस्ट करवाने गयी.
डाँक्टरः - ये potty नही हलवा है,.. . . . पत्नी:- एक फोन कर लूँ ? . . . . डाँक्टरः - क्यो ? . . . . पत्नीः - उनको बताना है कि, वो लंच मे गलत डब्बा ले गयें हैं|
=============================
एक बड़ी ही सुन्दर महिला जो अक्सर एक बैंक में आया करती थी…, : उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से बड़े ही प्रभावित थे…, : और उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे…, : सबने मिलकर कैशियर को कह रखा था..
जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना, : 'चैक आया रे' : जब ऐसा 2-4 बार हुआ तो उस महिला को समझ आ गया कि
ये आवाज उसके लिए आती है. : एक दिन जैसे ही वो आई… : केशियर जोर से चिल्लाया… : 'चेक आया रे….' : वो महिला धीरे-से शरमाई फिर मुस्कुराई.. : और अपना मंगलसूत्र दिखा कर जोर से बोली… : पर Account Payee है रे.!' 
=============================
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी
जज: क्या सबूत है.. की तुम कार धीमे चला रहे थे.. ?
आरोपी: हुजुर, मै अपनी बीवी को लेने अपने ससुराल जा रहा था ..।
जज: रिहा कर दो इस मासूम को ..।
=============================
शीला संता में जमकर झगड़ा हुआ।
संता दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो शीला ने पूछा - कहां गए थे।
संता बोला :- प्रवचन सुनने।
शीला बोली :- कुछ असर पड़ा या नहीं।
संता कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
शीला शरमाते हुए बोली :- क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
संता (लंबी सांस छोड़ते हुए) :- नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ!! 
=============================

अन्य समाचार