लूटकांड में प्रयुक्त कार जब्त, अपराधियों की हुई पहचान

आरा-मोहनियां एनएच पर उसरांव गांव के समीप वाहन (वैगन आर कार) की हुई लूट में पुलिस ने प्रयुक्त की गई कार जब्त कर ली है। सभी अपराधियों की पहचान सुनिश्चित होने का दावा भी किया गया है।

इस संबंध में भानस ओपी प्रभारी कृपालजी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही अपराधियों के टोह में पुलिस लग गई थी। 36 घंटे के अंदर ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। उन्होंने बताया कि तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से अपराधियों की संलिप्तता एवं उसके ठिकानों का पता कर पुलिस ने घटना में संलिप्त वाहन को इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा गांव से जब्त कर लिया है। अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है। जप्त गाड़ी कुकुढ़ा (बक्सर) निवासी घरभरन चौधरी के पुत्र अमरेश चौधरी की बताई जाती है। वाहन को पुलिस जब्त कर थाने लाई है। आपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि गत सोमवार को अपराधियों ने पटना से बनारस जा रहे वाहन को हथियार के बल पर लूट लिया था। उसमें सवार लोगों के पैसे व मोबाइल भी छीन लिए थे।
अखिल भारतीय पुलिस शूटिग प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार