कालू बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहा था

दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई...

नेहा: ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो सोनू: नही मुझे बुखार नही है
नेहा: तो डाइजीन ले लो सोनू: नही मुझे गैस भी नही है
नेहा: तो फिर पुदीनहरा ले लो सोनू: नही मेरा पेट भी ठीक है
नेहा: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा. सोनू: अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
नेहा: तो फटाफट उठो दीवाली की खरीदारी करने चलते है
============================
एक बार एक आदमी ने अपने संता दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .
वो भी बीवी को बिना बताए : :
संता को देखते ही बीवी ने संता के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :
बीवी: मेरे बाल देखो.
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो..
मैं अभी तक गाऊन में हूँ,
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया.
मुझसे बिना पूछे बोलो ? 
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले..
============================
भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था.. हे भगवान. ठंड बहुत लग रही है. गर्मी कितनी है. बरसात नही हो रही. उमस बहुत है. बारिश भयंकर है. ग्राहकी नहीं चल रही है .. बाजार मन्दा हे..
सहज रूप भगवान बोले : भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ...
भक्त: नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।
============================
कालू बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे। पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक कालू के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी ।
जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
कालू झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
'आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना'
तुम्हारी अपनी 
क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया
============================

अन्य समाचार