किशनगंज। महाविद्यालयों में होने वाली आगामी छात्र संघ चुनाव की तिथी बढ़ाई गयी है।इसकी सूचना पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय को दिए गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमित मंडल पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा निर्गत किएगए पत्र के हवाले से कही।
उन्होंने बताया कि अब छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवार 30 और 31 जनवरी को नामांकन कर सकेंगे। नाम वापसी की तिथि एक फरवरी रखी गई है। दो फरवरी को स्क्रूटनी के बाद इसी दिन फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं 15 फरवरी को मतदान सहित मतगणना पूरी कर विजयी उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।
ट्रेनो में बढाए गए कोच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस