सांता - मैं दोबारा शादी करूंगा
नेहा - क्यों जी? क्या हुआ
सांता - क्यूंकि यार शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
नेहा - बेहोश
======================
पति के आते ही पत्नी चहक कर बोली -
पत्नी - देखो जी, आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
पति - वाह कितने की ?
पत्नी - 2500 की साड़ी के साथ फ्री पति (लग गया चूना)
======================
नेहा दिवाली के लिए घर की सफाई कर रही थी राजू जैसे ही सोके उठा
नेहा - कुम्भकर्ण की तरह सोते रहते हो यहाँ आओ जल्दी से मुर्गा बनो
राजू - ये क्या बदतमीजी है कोई अपने पति से ऐसे बात करता है क्या
नेहा - सॉरी जानू बदतमीजी नहीं कर रही मुझे छत के जाले हटाने हैं
मेरा हाथ ऊपर नहीं पहुँच रहा
======================
रानी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी - उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
कालू - मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर बर्तन धोने लगा..
रानी - क्या हुआ ?
कालू - कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं
======================
पत्नी - क्या हुआ जी ?
कालू - आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी सारे लोग मर गये
पत्नी - तो आप कैसे बचे ?
कालू - मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था ना ?
पत्नी - चलो शुक्र है भगवान का.
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी
कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी
कालू बेहोश :p
======================
संता - कितनी बार कहा है कि..
खाना बनाते टाइम मोबाइल मत चलाया कर.
अब देख! सब्जी का स्वाद एकदम पानी जैसा लग रहा है.
लोजो - ज्यादा दिमाग का दही ना करो जी,,
आपसे कितनी बार बोला है खाना खाते टाइम मोबाइल मत चलाया करो
सब्जी की जगह पानी में रोटी डुबो डुबोकर खा रहे हो
======================