सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये परिवहन विभाग द्वारा कॉलेज में सेफ्टी एबेंसडर का चुनाव किया गया है। सेफ्टी एबेंसडर सड़क सुरक्षा के साथ ही जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे। परिवहन विभाग चयनित एबेंसडर को उनके दायित्व व कर्तव्य की जानकारी भी दे रहा है। परिवहन विभाग द्वारा चयनित सेफ्टी एबेंसडर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। डीटीओ कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस लाइन विपिन नारायण शर्मा के साथ मिलकर चयन किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा आठ कॉलेज में सेफ्टी एबेंसडर व नोडल शिक्षक बनाया गया है। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में पीजी के रविशंकर कुमार राम, सोनू कुमार राम, अन्नू कुमार पांडेय, रंजीता कुमारी शर्मा व बीए के रंजीत कुमार को सेफ्टी एबेंसडर बनाया गया है। दारोगा राय कॉलेज में बीएससी की प्रियंका, लव कुमार व निकेत कुमार सेफ्टी एबेंसडर बनाये गये हैं। जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार को इंटर की नेहा, आरजू बानो, प्रदीव कुमार व विकास कुमार को सेफ्टी एबेंसडर बनाया गया। डीटीओ ने बताया कि हरिराम कॉलेज मैरवा में 11 जनवरी, राजा सिंह कॉलेज व विद्या भवन महिला कॉलेज में 13, 14 को रामविलास गंगाराम कॉलेज महाराजगंज व 15 जनवरी को नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी में सेफ्टी एबेंसडर का चयन किया जायेगा। डीएवी पीजी कॉलेज में डॉ. रामानुज कौशिक, दारोगा राय कॉलेज में संतोष कुमार, जेडए इस्लामिया कॉलेज में रामाशंकर पांडेय, राजा सिंह कॉलेज में डॉ. शैलेन्द्र कुमार राम, विद्या भवन महिला कॉलेज में डॉ. अर्चना कुमारी, नारायण कॉलेज में जितेन्द्र कुमार, हरेराम कॉलेज में एयाज आलम व रामविलास गंगाराम कॉलेज में अमरेन्द्र कुमार को नोडल शिक्षक बनाया गया है।
#img#