पिस्टल व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

वैशाली।

देसरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लूट की योजना बनाते अपराधी राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ रहे अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार राहुल पटना जिले के भगवानगंज थाना के गोखुला गांव निवासी शैलेन्द्र शर्मा का पुत्र बताया जाता है। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी गांव के निकट जुटे हैं। सूचना के बाद देसरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने उक्त स्थल की घेराबंदी कर अपराधी को दबोच लिया जबकि कई अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। ने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधी अपराधी का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। देसरी थाना में उसपर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले देसरी थाना क्षेत्र के देसरी गांव निवासी चिकित्सक डॉ. सुरेश गुप्ता के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में राहुल कुमार शामिल था। मामले की प्राथमिकी भी देसरी थाना में दर्ज है। पुलिस मौके से फरार अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
गार्ड को बंधक बना बेस कैंप से सरिया की लूट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार