सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्मचारी गांव के समीप बस और स्कार्पियो में आमने सामने की टक्कर हो गई। इससे स्कॉर्पियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि स्कॉर्पियो व बस में सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो में छपरा रसूलपुर की ओर से आ रही जापानी गुड़िया बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला। घटना की सूचना के बाद मौके पर सिसवन थाना की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
चौकीदार की शिकायत पर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस