जरूरतमंदों को मिला कंबल

भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डा. प्रकाश चंद्रा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को कंबल का वितरण किया गया। समाजसेवी चिटू मिश्रा समेत अन्य लोगों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के घर पहुंच कर कंबल दिया। चिटू ने बताया कि रेड क्रॉस दाउदनगर उप शाखा के सौजन्य से सोमवार शाम पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर 150 गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। कुछ जरूरतमंद लोग वंचित रह गए थे, जिनके घर पर जाकर कंबल दिया जाएगा। ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके। इस मौके पर मुकेश मिश्रा, राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार