थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में कुंज गांव निवासी एक युवक के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राथमिकी को दिए आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि वह सात जनवरी की सुबह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान कुंज गांव निवासी सैफ अली घर में अकेला जानकर हाथ में छुरा लिए गलत नीयत से घुस गया व हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। मेरे चिल्लाने पर जब मेरी मां घर के अंदर से आई तो उसे देखकर युवक गंदी-गंदी गाली देते हुए कहा कि बुढिया ने आकर मेरा काम गड़बड़ कर दिया। इतना कह कर वह मुझे छुरा मारने का प्रयास किया लेकिन मैं किसी तरह बच गई। लेकिन भागते समय वह मेरा कपड़ा फाड़ दिया। इसके कुछ देर बाद ही सैफ अली, तरवेज शाह व उनकी मां नूरजहां बीबी तथा इसरो जहां अपने हाथ में लाठी व छुरा लेकर मेरे दरवाजे पर पहुंच कर झूठा आरोप लगाने की बात कहते हुए गाली देने लगे। मेरे व मां के चिल्लाने पर आसपास के लोगों द्वारा आकर बीच-बचाव करने पर हमलोगों की जान बच गई। उपरोक्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की कृपा की जाए। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लक्ष्य को करें प्राप्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस