जल जीवन हरियाली योजना, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज बंदी को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनेगी। इसकी तैयारी को लेकर दाउदनगर एसडीएम तनय सुलतानिया ने अनुमंडल अस्पताल के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। कई निर्देश दिया। बताया गया कि दाउदनगर प्रखंड में चार रुट बनाया गया है। मेन रुट में पथरकट्टी सीमा से अरई मोड़ (ठाकुर बिगहा) तक 18 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। तीन सब रुट बनाया गए हैं। सभी को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है और सेक्टरवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम ने कहा कि पंचायत, गांव एवं वार्डों में इसका प्रचार-प्रसार करें। कोऑर्डिनेटर को प्रचार प्रसार की जवाबदेही दें। सभी सेक्टर पदाधिकारी, सब सेक्टर, जोनल पदाधिकारी का नाम एवं फोन नंबर स्पष्ट होनी चाहिए। अबतक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मानव श्रृंखला को सफल बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ जफर इमाम ने कहा कि दाउदनगर प्रखंड को 49 सेक्टर में बांटा गया है। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रचार व प्रसार किया जा रहा है। तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। सीडीपीओ श्वेता कुमारी, बीइओ रविद्र कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस