हसपुरा में स्टेडियम निर्माण की मांग की गई है। प्रखंड के फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्टेडियम बनाने की मांग राज्य सरकार से की है। हसपुरा में हर वर्ष बड़ा खेल का आयोजन होता है। स्टेडियम के नहीं रहने से खिलाड़ियों को परेशानी होती है। स्टेडियम की कमी यहां खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के बीच महसूस की जाती रही है। स्टेडियम निर्माण के लिए मंत्री व सांसद से मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरु नहीं हुई है। प्रखंड मुख्यालय में दो खेल मैदान है। एक प्रखंड कार्यालय के सटे बड़ा खेल मैदान एवं दूसरा कन्या उच्च विद्यालय के पीछे है । स्टेडियम के अभाव में बड़ा खेल का आयोजन तो दूर सामान्य मैचों के आयोजन में दिक्कत होती है। स्टेडियम की कमी खासकर प्रत्येक वर्ष दो जनवरी को शहीद रामरूप मेहता के जयंती के मौके पर आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान खेलती है। प्रत्येक वर्ष यहां दर्शकों की लगभग 30 हजार से ऊपर भीड़ होती है। स्टेडियम के अभाव में आयोजन समिति महिला फुटबॉल जैसे भव्य कार्यक्रम कराने से वंचित रह जाती है। शहीद मेहता फुटबॉल मैच के आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविद कुमार वर्मा, मिलेनियम कप टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक दीपक कुमार, सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के सचिव धर्मेंद्र कुमार लाला, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामाश्रय प्रसाद सिंह, प्रमुख संजय मंडल, पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, विनीत कुमार शर्मा ने स्टेडियम निर्माण की मांग विभागीय मंत्री से की है।
मानव श्रृंखला को लेकर एसडीएम ने की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस