कृषि प्रधान कैमूर जिले के किसानों को रबी फसल का अधिक उत्पादन लेने के लिए कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा जिले के प्रगतिशील किसानों को जीरो टिलेज विधि से गेहूं का उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के परियोजना निदेशक श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि एक हेक्टेयर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जाता है। यह किसान पाठशाला खेतों के समीप ही आयोजित कर किसानों को तकनीकी जानकारी से अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के चयनित गांवों में पाठशाला आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक पाठशाला में 25 किसानों को शामिल कर जीरो टिलेज विधि से गेहूं की फसल के उत्पादन के संबंध में जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को खेत पर ही प्रत्यक्षण का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें संपूर्ण जानकारी से अवगत कराने का काम कृषि विशेषज्ञों द्वारा कराया जाता है। इसके साथ ही कृषि आधारित संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
पैसा लेकर भागने वाले युवक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस