संता 'लेबोरेटरी' गया और बोला - 'साहब 'मदद' चाहिये करोगे क्या ?

संता:- आज बैक मे बड़ी बेइज़्ज़ती हो गयी। खाता खुलवाने गया था ।

बंता:- क्यों ।
संता:- उन लोगो ने फामॅ भरा और कहा दो लोगो के नाम बताओ। जिनको बैक अछी तरह जानता हो । . मैने विजय मालया और नीरव मोदी का नाम बता दिया।
बंता:- फिर किया हुआ ।
संता:- सालो ने फामॅ फाड दिया और मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया ।           
================================
संता 'लेबोरेटरी' गया और बोला - 'साहब 'मदद' चाहिये करोगे क्या ?'
साहब:- हाँ बोलिये.
संता ने अपनी जेब से 'छोटी-सी बोतल' निकाली और *चम्मच* भर कर साहब को *चखाया* और पूछा - 'मीठी' है क्या?
साहब:- नहीं तो
संता:- बस यही 'पता' करना था।
डॉक्टर ने कहा था कि 'युरिन' टेस्ट करवाओं. कही 'शुगर' तो नहीं है.      
================================
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता:- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
================================
मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली मुर्गा:- हम मर गए थे क्या?
मुर्गी:- मैं तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी पर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
================================
पिंजरे में बंद हुई तोती
पिंजरे में एक तोती कुछ तोतों के साथ बंद थी। वे तोते उस तोती को परेशान करने लगे।
दूसरे पिंजरे में दो तोते पूजा कर रहे थे। मालिक ने सोचा ये कितने नेक तोते हैं।
इनके पिंजरे में तोती सुरक्षित रहेगी। मालिक ने तोती को उनके पिंजरे में डाल दिया
तोती को अपने पिंजरे में देख पहले तोते ने दूसरे से कहा उठो भाई हमारी दुआ कबूल हो गई।
================================
शादी से पहले कितने ब्वॉयफ्रेंड्स थे.
पति:- तुम्हारे शादी से पहले कितने ब्वॉयफ्रेंड्स थे?
पत्नी खामोश रही।
पति (चिल्लाकर):- तुम्हारी इस खामोशी से मैं क्या समझूं?
पत्नी:- गिन तो रही हूं चिल्ला क्यों रहे हो।
================================

अन्य समाचार