जागरण संवाददाता, खगड़िया:
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक एवं मध्य स्तरीय विद्यालय आठ जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इसे लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक का वर्ग संचालन आठ जनवरी तक स्थगित रहेगा। सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहेगा, पर शिक्षक बने रहेंगे।
डीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में चार जनवरी तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में वर्ग संचालन बंद किया गया था। रविवार तक ठंड की स्थिति सामान्य नहीं हुई, जिसे लेकर अब आठ जनवरी तक वर्ग संचालन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। इसकी सूचना सभी बीईओ, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारी व प्रधानाध्यापकों को दे दी गई है।
जमालपुर में आग तापने के क्रम में महिला झुलसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस