छपरा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के बनियापुर रेफरल अस्पताल के अनुपस्थित पाए गए चार चिकित्सकों के खिलाफ काम नहीं तो, वेतन नहीं के सिद्धांत पर कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन को सोमवार को दिया। डीएम ने बताया कि 29 दिसंबर को सिविल सर्जन ने बनियापुर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान चार चिकित्सकों को अनुपस्थित पाया गया, जिसमें डॉ ज्योत्स्ना सरण को 26 से 29 दिसंबर, डॉ एमएम जाफरी को 29 दिसंबर ,डॉ सरिता सिन्हा को 26 से 29 दिसंबर, तक है डॉ अमित किशोर को 28 एवं 29 दिसंबर को अनुपस्थित पाया गया। इस मामले में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों से अविलंब स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरुद्ध काम नहीं तो, वेतन नहीं के सिद्धांत पर कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजे। डीएम ने कर्तव्य के प्रति उदासीन तथा लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो, उनके विरुद्ध सेवा समाप्त करने की कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा। साथ ही कठोर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी ।
नगरा में पंचायत भवन का ताला तोड़ लाखों की चोरी यह भी पढ़ें
डीएम ने मांझी के बीडीओ के वेतन पर लगाई रोक, स्पष्टीकरण का तत्काल जवाब देने का आदेश
जासं, छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मांझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने का आदेश सोमवार को दिया है तथा उनसे स्पष्टीकरण भी पूछे जाने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल की 5 जनवरी को आवश्यक कार्यवश खोज की गई तो, वह मुख्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए और उनका सरकारी तथा निजी दोनों मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। मांझी के अंचल पदाधिकारी से उनके विषय में जब पूछताछ की गई तो, उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है और पत्र प्राप्ति के साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद, उस पर जब तक निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक वेतन भुगतान स्थगित रहेगा। डीएम ने इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उप विकास आयुक्त तथा जिला कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस