औरत - भैया लाल मिर्च देना ,
दुकानदार चिल्लाया - अरे हरी मिर्च देना जरा ,
औरत - पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है , जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार - अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है , आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम , लाल मिर्च ही दे रहा हूँ , हरी तो नौकर का नाम है
===========================
एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था,
वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली-
औरत - मुझे लगता है, तेरे मालिक का ऑफिस में किसी और से चक्कर है,
नौकरानी - नहीं , ऐसा नहीं हो सकता,
औरत - क्यों ?
नौकरानी - . . . . . . . . . . . . . . मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते मालकिन बेहोश
===========================
चंपू की गर्लफ्रेंड उसे किस कर रही थी,
चंपू - शादी से पहले कुछ मत करो जानू, भगवान नाराज हो जायेंगे,
लड़की - कैसे?
चंपू - तुमको पता है कि भगवान को गुस्सा कब आता है?
लड़की - कब?
चंपू - . . . . . . . . . जब लड़की शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाये, और उसकी माँ बोले - 'हे भगवान ये तूने क्या किया'
===========================
संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी,
सारे होंठ जल गए
===========================
संता के घर मेहमान आये,
संता - क्या लेंगे चाय या काफी?
मेहमान- जी नहीं, बहुत गर्मी है, कुछ ठंडा है ?
संता - हाँ है ना ठंडा,
कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ,
बहुत ठंडा है
===========================
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था ,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी ,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था ,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे ,
उसने 4-5 बार कोशिश की ,
फिर हारकर बोला -
लगे रहो लाइन में सालो ,
आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा
===========================