अरवल । शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रविवार को गोदानी सिंह कालेज के मैदान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा महाविद्यालय परिसर से होता हुआ अरवल सिपाह लख के समीप सोन नदी तट पर पहुंचा। वहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल स्थापित किया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारे के गूंज से आसपास का इलाका गुंजायमान होता रहा। कलश धारण करने वाले सभी नर नारी नवीन वस्त्र धारण कर मां गायत्री की आराधना मे लीन होकर पुन: कलश लेकर यज्ञ मंडप पहुंचे ।वहां विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापित किया गया। यज्ञ के संयोजक नर्मदेश्वर उपाध्याय बताया कि यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इसमें जिले के काफी संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यज्ञ का अनुष्ठान विधि-विधान पूर्वक किया जा रहा है । आठ जनवरी तक आयोजित यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्र को सशक्त ,समृद्ध और मनुष्य के अंदर देवत्व की भावना जागृत करने के साथ साथ धरती पर स्वर्ग के अवतरण की कामना के साथ इसका शुभारंभ किया गया है ।यज्ञ के दौरान उपनयन संस्कार मुंडन संस्कार बिद्यारम्भ संस्कार के अलावा अन्य संस्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जाएगा।
दुर्घटनाओं में किशोरी सहित दो लोगों की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस