दरभंगा। माधोपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को पैनल अधिवक्ता सेवती कुमार प्रसाद के अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जन जागरूकता, समाज में शांति और भाईचारे पर विशेष बल दिया गया। प्रसाद ने कहा कि बहुत ऐसे मामले समाज में उत्पन्न होते हैं जिसे सही समय पर आपसी सहयोग से हल नहीं किया जाता है और वह अचानक अपराध का रूप ले लेता है। मामूली जमीन के विवाद को लेकर कई मुकदमे दर्ज हो जाते हैं। प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा आवश्यक है। कानून और योजनाओं की सही ज्ञान शिक्षित होने पर हीं होता है। उन्होंने कहा कि भीड़ के माध्यम से हिसा होना कानूनन अपराध है। अगर समाज में कहीं भी अपराधी नजर आता है तो कानून प्राइवेट व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर नजदीकी थाने में सौंपने का अधिकार दिया है न कि दंड देने का। दंड देना न्यायालय का कार्य है। मौके पर मुखिया लालबाबू यादव, सरपंच अरूण लालदेव, पीएलवी मिटू कुमार देव, पून्यानंद ठाकुर, समतोला देवी, कोरेशा खातुन, दीपक कुमार, कुशेश्वर साफी, मो. मोजाहिद, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे। ------------------
स्नातक ग्रेड में प्रमोशन देने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस