नवादा। हिसुआ प्रखंड के दोना गांव के ग्रामीण मध्य विद्यालय दोना को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय नहीं बनाए से नाराज हैं। ग्रामीणों ने विरोध में 8 जनवरी 2020 से विद्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इस बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नवादा कौशल कुमार को आवेदन भी दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर सोमवार को पंचायत में होने वाली बैठक का भी बहिष्कार किया जाएगा। सतीश कुमार, राकेश कुमार, सत्येन्द्र मालाकार, संतोष कुमार, उदय शर्मा, पवन सिंह, मो. जावेद आदि ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक उच्च विद्यालय का निर्माण पंचायत मुख्यालय में होना है, लेकिन साजिश के तहत इसे डफलपुरा ले जाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वैसे भी दोना गांव पंचायत के बीच में पड़ता है। यहां से पंचायत के किसी भी गांव की दूरी दो से ढाई किलोमीटर से अधिक नहीं है। पंचायत के सभी गांव के लोगों का आना-जाना दोना होकर ही होता है। डफलपुरा में विद्यालय निर्माण के लिए जमीन भी नहीं है, जबकि दोना में दो एकड़ जमीन उपलब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में तत्कालीन सीओ ने भी विभाग को डफलपुरा में जमीन नहीं रहने की रिपोर्ट भेजी थी। ग्रामीणों ने साफ किया कि जबतक हमारी मांग नहीं मानी जाती है विद्यालय को बंद रखा जाएगा।
गदहे को अलाव व गरीबों को कफन मयस्सर नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस