सहरसा। सलखुआ प्रखंड के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। प्रखंड के सभी पंचायतों से पहुंचे डीलरों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो खाद्यान्न और केरोसन बेचने पर कमीशन दिया जाता है वह नहीं के बराबर है। ऐसे में जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है। डीलरों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हड़ताल जारी रहेगा। वहीं कहा कि वह पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण करने को तैयार है। लेकिन इससे पहले उन्हें केरल के तरह या सरकार हमलोगों को 30 हजार मानदेय, प्रति क्विटल 300 रुपए कमीशन व केरोसन तेल में तीन रुपया प्रति लीटर देने की मांग की।
सीएए के विरोध में पुतला दहन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस