एटीएम बदलकर उड़ाए 40 हजार

अरवल । नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मोहल्ला निवासी एक महिला के खाते से एटीएम बदलकर 40 हजार रुपए फर्जीवाड़ा कर निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पीड़िता सुनीता देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सूचक ने बताया कि मेरे पति आर्मी में कार्यरत हैं।उनके द्वारा ही खाते में पैसा भेजा जाता है जिसे मैं दैनिक उपयोग के लिए खर्च करती हूं। दैनिक खर्च के लिए स्थानीय स्टेट बैंक शाखा के एटीएम से पैसे की निकासी करने गई थी जहां पहले से ही मौजूद अपराधी ने मेरे एटीएम का फेर बदलकर 40 हजार की निकासी कर ली।पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार