जहानाबाद। भाजपा समर्थकों ने शनिवार को अरवल मोड़ के समीप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। पुतला दहन के उपरांत सभा का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से कट्टर पंथियों से सिक्खों के पवित्र धर्मशाला ननकाना साहिब गुरुद्वारा को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया है वह निदनीय है। हमलोग इस घटना का विरोध करते हैं। पाकिस्तान की सरकार इस तरह की घटना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पैदा करने वाले पाकिस्तान यदि कट्टरपंथी ताकतों पर अंकुश नहीं लगाएगा तो खुद वहां तबाही मच जाएगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य नरेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार बबलू, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, अरविद कुमार, सुनिता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, दामोदर प्रसाद, प्रह्लाद भारद्वाज, अनिल ठाकुर, अजय गुप्ता, विजय कुमार सत्कार, रौशन कुमार, पंकज कुमार, शुभम कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुकदमों के निष्पादन में लाएं और तेजी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस