प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति तक 1067 आवास को पूर्ण कराने का लक्ष्य प्रखंड के सभी आवास सहायकों को दिया गया है। कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी आवास सहायकों के साथ कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक के दौरान लक्ष्य के अनुरूप आवास सहायकों के कार्य में प्रगति की रिपोर्ट मांगी गई। जिसके तहत 1067 आवास में 206 आवास पूर्ण होने की बात बताई गई। 861 आवास अपूर्ण बताए गए।
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि 1067 वैसे आवास पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी आवास सहायकों को दी गई है जिन्हें दूसरे किश्त की राशि भुगतान किए जाने के बाद भी उस राशि के अनुरूप कार्य को पूर्ण नहीं किया गया। चिह्नित सभी 1067 लाभार्थियों के आवास प्राप्त राशि के अनुसार आगामी 14 जनवरी तक पूर्ण करवाने के लक्ष्य आवाज सहायकों को दिया गया है। कार्य को तेजी से पुरा करने के उद्देश्य से सभी आवास सहायकों के साथ बैठक की गई। जिसमें आगामी 14 जनवरी तक लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अफरीन बनीं अव्वल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस