मोतिहारी । मंडल कारा में सजायाफ्ता कुख्यात लक्ष्मी सिंह का शूटर लाल साहेब शुक्रवार की देर रात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नगर थाना की पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश शूटर लाल साहेब चांदमारी स्थित घर पर आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस ने उसे पकड़ने लिए जाल बिछाया और चांदमारी स्थित उसके घर पर छापेमारी की। लेकिन, वह पुलिस की छापेमारी के पूर्व ही अपना ठिकाना बदल लिया और पुलिस को खाली हाथ लौट जाना पड़ा। छापेमारी टीम का नेतृत्व नगर थाना के दारोगा अरुण कुमार ओझा कर रहे थे। यहां बता दें कि रिमांड होम से फरार शूटर लाल साहेब को गत वर्ष नगर थाना की पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। जेल से निकलने के बाद हाल ही में केसरिया के मुख्य पार्षद रिकू पाठक पर गोली मारकर जख्मी कर दिया था। बदमाश लाल साहेब पर जिले के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी निलंबित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस