गोपालगंज : थावे-छपरा रेलखंड पर मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप शनिवार की सुबह थावे से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के शिकार बने 35 वर्षीय युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह दस बजे के करीब थावे जंक्शन से थावे-पैसेंजर ट्रेन छपरा के लिए खुली। साढ़े दस बजे के करीब ट्रेन मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप पहुंची ही थी कि तभी रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक 35 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद जीआरपी युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
महिला की गला रेतकर हत्या कर शव को गन्ना के खेत में फेंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस