एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अफरीन बनीं अव्वल



प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल के मैदान में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन विद्यालय की एचएम सुमन सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। हाईस्कूल के खेल मैदान में फुटबॉल व कबड्डी का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें बालिका वर्ग के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में ईसरी की अफरीन अव्वल बनी। बड़ौरा की प्रिया सिंह ने दूसरा व सदुल्लहपुर की रिशू कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में सदुल्लहपुर की नीलम ने बाजी मारी। इसी गांव की चंचल कुमारी दूसरे व खनेठी की कुमारी सपना तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर बालक वर्ग में बंदीपुर के विकेश कुमार गुप्ता अव्वल रहे। इसी गांव के संतोष कुमार चौधरी ने दूसरा व सदुल्लहपुर के छोटेलाल यादव ने तीसरा स्थान पाया।
अब बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर बनेंगे आधार कार्ड यह भी पढ़ें
फुटबॉल के फाइनल मैच में महुअर की टीम ने उपरी को 1-0 से पराजित किया। उधर कबड्डी के खिताबी मुकाबले में बड़ौरा व सदुल्लहपुर ने अपना स्थान पक्का कर लिया। खेल की विभिन्न स्पर्धाओं में निर्णायक की भूमिका कौशल कुमार सिंह, संदीप तिवारी, रवि सिंह व दयानंद सिंह ने निभाई। इस मौके पर एनवाइके की संयोजक नेहा तिवारी, सदुल्लहपुर स्कूल के एचएम डॉ रामेश्वर दुबे मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार