दिघवारा। छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर स्टेशन से सटे 12 नंबर गुमटी के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला व एक वृद्ध पुरुष की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल से लोग शीघ्र ही शव को लेते चले गए। बताया जाता है कि दोनों बकरी चरा रहे थे। इसी बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और कट कर दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों में वृद्ध पुरुष बस्ती जलाल पंचायत के बस्ती जलाल शेख टोला गांव निवासी व वृद्ध महिला अकबरपुर गांव निवासी बताई जाती है। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंचकर मृतकों की जानकारी ले रहीं हैं। गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों का नाम पता नहीं चल पाया है।
शहर में पूर्व के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक किशोर जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस