पूर्णिया। बैसा पीएचसी में शुक्रवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन संजीवनी सेवा के सहयोग से किया गया। समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि पाने के लिए प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां जुटे रहे। शिविर में सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया। तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम जाच पड़ताल करने में देर शाम तक जुटी रही। चिकित्सकों द्वारा जाच के उपरात लाभुकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनंदन चौधरी, डॉ. सालिक अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक वर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी, संजीव कुमार, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
स्प्रिंक्लर से हो रही सिंचाई का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस